अमरीकी राज्य ओकलाहामा के अधिकारी, एक बंदी को मृत्युदंड देने के लिए पशुओं की बेहोशी की दवा प्रयोग किया है । जान डेविड को ओकलाहामा में गुरूवार को मृत्युदंड दे दिया गया । अदालत ने इस सजा के लिए सोडियम थायोपेंटाल की जगह पेंटोबारबिटल के प्रयोग की अनुमति दे दी थी। अमरीका की फेडरल अदालन ने इस निर्णय का कारण, दवाओं का अभाव बताया है। वकीलों ने दलील दी थी कि इससे पहले इस दवा का प्रयोग मृत्युदंड के लिए नहीं किया गया और यह अमानवीय है। याद रहे अमरीका हर वर्ष मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाले देशों की एक लंबी सूचि प्रकाशित करता है।
Saturday, December 18, 2010
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment