728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, November 20, 2010

    विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिए हैंडबैग का प्रयोग हानिकारक बताया है।

    handsbag विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिए हैंडबैग का प्रयोग हानिकारक बताया है।
    हालिया अध्ययनों के बाद विशेषज्ञों ने महिलाओं के हैंडबैग को, सीसे की अत्यधिक मात्रा होने के काराण, हानिकारक बताया है क्योंकि इससे विभिन्न प्रकार के रोग जन्म ले सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बैग के रंगों को अधिक दिनों तक बनाए रखने के लिए उनमें पालीविनायल क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है जिस में सीसे की बड़ी मात्रा मौजूद होती है जो प्रयोग करने पर हाथों पर लगता रहता है और खान पान के दौरान मुंह में भी चला जाता है जिससे शरीर विभिन्न प्रकार के रोगों में
    Source
    --------------------------------------------------------------------------------------------
    हमारा देश भारतवर्ष अनेकता में एकता, सर्वधर्म समभाव तथा सांप्रदायिक एकता व सद्भाव के लिए अपनी पहचान रखने वाले दुनिया के कुछ प्रमुख देशों में अपना सर्वोच्च स्थान रखता है, परंतु दुर्भाग्यवश इसी देश में वैमनस्य फैलाने वाली तथा विभाजक प्रवृति की तमाम शक्तियां ऐसी भी सक्रिय हैं जिन्हें हमारे देश का यह धर्मनिरपेक्ष एवं उदारवादी स्वरूप नहीं भाता. .अवश्य पढ़ें धर्म के नाम पे झगडे क्यों हुआ करते हैं ? हिंदी ब्लॉगजगत मैं मेरी पहली ईद ,इंसानियत शहीद समाज को आज़ाद इंसान बनाया करते हैं ब्लोगेर की आवाज़ बड़ी दूर तक जाती है, इसका सही इस्तेमाल करें और समाज को कुछ ऐसा दे जाएं, जिस से इंसानियत आप पे गर्व करे.
    --------------------------------------------------------------------------------------------
    टिप्पणी का आप्शन बंद है. यदी कुछ कहना हो तो यहाँ  पहुंचें 





     


    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Item Reviewed: विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिए हैंडबैग का प्रयोग हानिकारक बताया है। Rating: 5 Reviewed By: S.M.Masoom
    Scroll to Top