आज हर अपनी हर चीज़ को इंसान व्यक्तिगत बनाना चाहता है. हम सभी अपना ब्लॉग चलाने के लिए ब्लागस्पाट या वर्डप्रेस इत्यादि कि सहता लेते हैं लेकिन इस्पे ब्लॉग के नाम के साथ ब्लॉगर या वर्डप्रेस लगा रहता है. वर्डप्रेस तो आप को अपनी पसंद का नाम (डोमेन) लगाने के पैसे लेता है लेकिन ब्लोगर ने यह सुविधा मुफ्त दी हुई है.केवल आप को अपनी पसंद का डोमेन लेना होता है और उसी सेट्टिंग मैं जा के लगाना होता है जो कि बहुत ही आसान है. कुल मिला के ९० रुपये से ले के ५०० रुपये सालाना का खर्च आता है. इसके फायदे तो बहुत हैं लेकिन ब्लोगर मैं सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि किसी कारण आप का ब्लॉग बंद हो गया, या किसी ने हैक कर लिया या ब्लोगर महाराज के किसी अपडेट के कारण पोस्ट गायब हो गयी तो आप नया ब्लॉग फ़ौरन बना कर उसी पुराने डोमेन नाम के साथ जोड़ सकते हैं .पाठक वंही पहुँच जाएगा क्यों कि पढ़क तो आप का डोमेन नाम याद रखता है. इस प्रकार बिना पाठक खोए आप नए ब्लॉग पे अपने सभी चाहने वालों को ले जा सकते हैं. मेरा ब्लॉग अमन का पैग़ाम पहले कहीं और था जो ब्लोगर महाराज कि दया से अक्सर बंद हो जाता था. मैंने उसकी फाइल अपलोड कर के नए ब्लॉग पे लगा दी और नाम http://www.amankapaigham.com वहाँ लगा दिया. किसी भी पाठक को कोई असुविधा नहीं हुई और ना ही इस बदलाव के कारण ब्लॉग कभी बंद हुआ.आज कल तो प्रथम वर्ष के लिए आपकी पसंद के नाम का .IN डोमेन केवल ९९ रुपये मैं मिल रहा है. मुझे तो लगता है जैसे मैंने अपनी चिंता कम कि आप सभी को भी कम कर लेनी चाहिए. जब ब्लोगर यह सुविधा मुफ्त मैं दे रहा है तो उसका फायदा क्यों ना उठाया जाए? |
Sunday, September 11, 2011
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
8 comments:
मैंने तो पहले ही ले लिया।
पर एक सलाह दूंगा, 99 रूपये में डोमेने लेने से पहले आगे की फीस पता कर लें। क्योंकि मैंने भी पहले डॉट इन लिया था, जो था तो सस्ता, पर अगले साल से हर साल 800 देने पडते। इसलिए मैंने डॉट कॉम लिया और अब उसे ही चला रहा हूं।
------
क्यों डराती है पुलिस ?
घर जाने को सूर्पनखा जी, माँग रहा हूँ भिक्षा।
Zakir bhai ki baat mein dam hai.. Maine to apne blog ko shuru mein hi domain per transfer kar liya tha...
यदि किसी अच्छे डोमेन देने वाले की सेवा ली जाए तो यह मुश्किल नहीं आती. एक डोमेन की कीमत आज ९९ रुपये से ले के ५०० तक हुआ करती है. पहले वर्ष ९९ लेगा और अगेर अगले वर्ष ६०० भी लिया तो क्या बुरा सौदा है.
जाकिर भाई आज ८०० का ज़माना नहीं रहा . डोमेन की कीमत दिन बा दिन कम ही होती जा रही है. आप का डोमेन देने वाला यदि आप को डर है की अगले वर्ष अधिक आपने लेगा तो उसी दूसरे डोमेन देने वाले के पास सस्ते दर पे ट्रांसफर भी किया जा सकता है.
मैं मशविरा देता ही वही हूँ जहाँ फायदे का सौदा हो. :)
आप वही सलाह देते हैं जो फायदा देती है .
तजरबा किया तो यह दावा सच आबित हुआ.
See
www.islamicpeacemission.com/
Bahut laabhkari hai .
जानते हैं सच तभी तो मौन हैं वो,
और ज्यादा क्या कहें हम कौन हैं वो।
जो हमारे दिल में रहते थे हमेशा-
हरकतों से हो गए अब गौण हैं वो।१।
Good .
बढ़िया सलाह. आभार आपका.
बढ़िया सलाह
अपने डोमेन के फायदे ही फायदे
Post a Comment