728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, August 8, 2011

    गूगल एडसेंस से सम्बंधित आप के सवालों के जवाब make money

    मेरी  पिछली  पोस्ट पे लोगों ने बहुत से सवाल पूछे और बहुतों ने मुझे मेल किया.मैं अपने इस लेख़ मैं आप सभी को यह समझाने कि कोशिश करुंगा कि गूगल एडसेंस क्या है और आप को पैसे कैसे मिल सकते हैं?


    यदि आप कि कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और उसके पाठक अधिक हैं तो आप गूगल एडसेंस का अकाउंट खोल के पैसे कमा सकते हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यदि आप का अंग्रेजी का ब्लॉग और वेबसाइट है तो पैसे अच्छे खासे मिल जाया करते हैं. लेकिन हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे बना लेना बहुत मुश्किल हुआ करता है क्यों कि गूगल एडसेंस हिंदी को सप्पोर्ट नहीं करता.

    लेकिन हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट पे गूगल सर्च का कोड लगा कर कुछ अपिसे बनाये जा सकते हैं और गूगल कोड लगाने मैं भी आप का कुछ खर्च नहीं होता और कभी कभी उसमें विज्ञापन भी (२५% ) आ जाया करते हैं. हाँ हिंदी मैं कोशिश कि जा सकती है लेकिन कमाई कि आशा करना उचित नहीं होगा और मैं भी किसी को गुमराह नहीं करना चाहता.

    गूगल एडसेंस अभी चार तरह से पैसे कमाने के अवसर आपको आप को दे रहा है.

    १) AdSense for Content : यहाँ आप अलग अलग साइज़ के कोड बना के अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पे लगा सकते हैं.जब कोई उनपे क्लिक करता है तो आप को पैसे मिलते हैं.

    २) AdSense for Search Improved! :यहाँ आप खुद का गूगल सर्च बना के उसका कोड अपनी वेबसाइट पे लगा सकते हैं और पध्कों को आप कि वेबसाइट से कुछ भी तलाशने कि सुविधा दे सकते हैं और जब कोई पाठक उसका इस्तेमाल करता है तो आप को पैसे मिलते हैं. इस सर्च से  आप हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट से भी पैसे कमा सकते हैं.

    ३) AdSense for Feeds : आप अपने ब्लॉग कि फीड मैं भी हर एक पोस्ट के बाद गूगल के विज्ञापन दिखा सकते हैं और इस फीड मैं हिंदी के ब्लॉग पे भी विज्ञापन दिखाई देते हैं. मतलब पैसा कि आशा कि जा सकती है.

    ४) AdSense for Domains : यदि आप के पास कोई डोमेन फ्री है जिसपे कोई वेबसाइट नहीं तो उसको आप गूगल को दे दें विज्ञापन लगाने के लिए. उसपे दिखने वाले विज्ञापन से भी आप को पैसे मिलते हैं.

    ५)AdSense for Mobile Content: यदि आप के पास मोबाइल वेबसाइट है तो उसपे भी कोड लगाये जा सकते हैं.

    गूगल की  वेबसाइट के दिए गए लिंक को अवश्य देखिएं . सहायता के लिए  मुझे मेल कर सकते हैं
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    10 comments:

    Dr. Zakir Ali Rajnish said... August 8, 2011 at 4:42 PM

    काफी कुछ जानने को मिला, आभार।

    ------
    ब्‍लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!

    डॉ. मनोज मिश्र said... August 8, 2011 at 7:42 PM

    बढ़िया जानकारी.

    DR. ANWER JAMAL said... August 8, 2011 at 9:41 PM

    ख़ुशदीप भाई ने यह ख़ुशख़बरी सुना ही दी है कि आपकी सलाह पर अमल करके नेट से उन्हें आमदनी होना शुरू हो गई है। आज कम है तो कल ज़्यादा भी होगी।
    आपके इस तरह के लेख हिंदी ब्लॉगिंग गाइड और ब्लॉगर्स मीट वीकली में रखे जाने लायक़ हैं।
    अगर आप हर हफ़्त शनिवार तक अपनी किसी पोस्ट का लिंक भेज दिया करें तो हम उसे अपने पाठकों के सामने रख दिया करेंगे जिससे लोगों के बीच की अजनबियत की दीवार गिरेगी और फ़ासले ख़त्म होंगे।
    ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
    बेहतर है कि ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित हुआ करे ताकि सारी दुनिया के कोने कोने से ब्लॉगर्स एक मंच पर जमा हो सकें और विश्व को सही दिशा देने के लिए अपने विचार आपस में साझा कर सकें। इसमें बिना किसी भेदभाव के हरेक आय और हरेक आयु के ब्लॉगर्स सम्मानपूर्वक शामिल हो सकते हैं। ब्लॉग पर आयोजित होने वाली मीट में वे ब्लॉगर्स भी आ सकती हैं / आ सकते हैं जो कि किसी वजह से अजनबियों से रू ब रू नहीं होना चाहते।

    vidhya said... August 8, 2011 at 9:42 PM

    masum ji
    aap ne to aachi jankaari de
    magar eske pahle vala may aap kahi ki google kuch krta nahi magar
    2nd vala may kahathi hai ki karata hai
    keyu aysa ?
    es baat to lekar may aap ne dost se puchi vah muje kuch link bejega
    jo google se kamaye hai
    kal may aap ko uska link bajuga
    jo no 1 pe hai
    mare kahane galath hai to maf kariye ga

    S.M.Masoom said... August 8, 2011 at 9:50 PM

    Vidhya jee kisne aap se kya kaha. wo aap janein. Bas na dhoke main rahein aur na dein.

    Hindi ki website se kamaye nahin sambhav aur english se bahut kamayee ki ja sakti hai.

    tajjub hai 2 lekh ke baad bhee na samajh sakeen ?

    DR. ANWER JAMAL said... August 8, 2011 at 10:28 PM

    नोट कमाएं नेट से
    लेकिन कैसे ?
    फ़िलहाल आपके पास चार तरीक़े हैं और इन चारों तरीक़ों की जानकारी दे रहे हैं जनाब मासूम साहब .
    देखिए निम्न लिंक और भर लीजिए अपना पर्स नोटों से।

    आपकी इस पोस्ट का चर्चा है
    ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर
    http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/08/make-money.html

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said... August 9, 2011 at 8:04 AM

    हम तो अपने आनन्द के लिए पोस्ट लिखते हैं!
    "अज़गर करे न चाकरी, पंछी करे न काम।
    दास मलूका कह गये, सबके दाता राम।।"

    S.M.Masoom said... August 9, 2011 at 9:17 AM

    लेख़ लिखने मैं भी खर्चा आता है. इन्टरनेट ,कंप्यूटर,लैपटॉप , ब्लोगर मीत के लिए कैमरा :) इनका खर्चा इन विज्ञापनों से निकल आया करता है. आनंद से महानंद बढ़िया.

    amrendra "amar" said... August 12, 2011 at 1:19 PM

    sarthak prastuti ke liye badhai , bahut acchi jankari di hai aapne

    Item Reviewed: गूगल एडसेंस से सम्बंधित आप के सवालों के जवाब make money Rating: 5 Reviewed By: S.M.Masoom
    Scroll to Top