728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, August 12, 2011

    इंसानों कि यह प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पे है

    जी हाँ आज इंसानों कि इमानदार प्रजाति विलुप होने के कगार पे है. Smile
    आज जब देखिये तब पर्यावरणविदों की चेतावनियाँ आया करती हैं .कोई शोर मचाये हैं सोन चिरैया की प्रजाति अब ख़त्म होने के कगार पे है, किसी को लगता है कि इंसानों के सबसे करीबी समझे जाने वाले बंदरों की ज्यादातर प्रजातियां खत्म होने के कगार पे हैं, कोई मछलियों और कोई शेरों की किसी प्रजाति के ख़त्म होने कि चिंता कर रहा है और इसका कारण बताया जा रहा है कि  इन जानवरों के आश्रय स्थलों का तेजी से विनाश.



    यह यकीनन एक बड़ी चिंता का विषय है लेकिन इस विकास  के दौर मैं जहां जंगलों को काट के इंसानी आबादी, मैं बदला जा रहा है , यह काम बहुत आसान नहीं लगता है और वैसे भी प्रजाति कोई भी विलुप्त हो जाए ,हम इंसानों के पास  दौलत आती रहना चाहिए. आज इसी को तरक्की कहा जाता है.

    ghulamइस भ्रष्टाचार के युग मैं इमानदार इंसान या तो ग़रीबी मैं जी रहा है, या तो ख़ुदकुशी कर ले रहा है या फिर ज़ुल्म का शिकार हो के मरता जा रहा है.

    जानवरों और पेड़ पोधों की विलुप होती जा रही प्रजातियों कि चिंता करने वाला इंसान आज के समाज से अच्छे संस्कारों और इमानदार इंसानों के विलुप्त होते जाने की चिंता क्यों नहीं करता? क्यों नहीं ऐसा समाज बनाने की कोशिश करता जहां इमानदार इंसान भी इज्ज़त से जी सके?  क्यों नहीं ऐसा समाज बनाने कि कोशिश करता जहां भ्रष्ट इन्सान विपुप्त होने के कगार पे पहुँच जाए? 

    आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंसानों कि इस इमानदार प्रजाति को बचाने की  मुहीम कौन चलाएगा? 
    Earn Online by selling Indian products
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    11 comments:

    Anupama Tripathi said... August 12, 2011 at 3:48 PM

    कुछ जागृति लाता हुआ ..सार्थक प्रश्न पूछता हुआ आलेख ..!!
    शुभकामनायें.

    shyam gupta said... August 12, 2011 at 5:29 PM

    स्वय्म् इंसान ....

    DR. ANWER JAMAL said... August 12, 2011 at 6:50 PM

    ईमानदार आदमी को बचाने की चिंता आज किसी भी राजनितिक पार्टी के एजेंडे में नहीं है . लिहाज़ा सरकार तो बचाएगी नहीं और लोग भी ईमानदारी का सबक़ भुला बैठे हैं तो वे भी नहीं बचायेंगे. ईमानदार अपनी जान खुद बचा सकता है तो बचा ले या फिर खुदा ही बचाए तो बचाए .

    डॉ. मनोज मिश्र said... August 12, 2011 at 8:21 PM

    सत्य चिंतन,आभार.

    Sushil Bakliwal said... August 12, 2011 at 9:01 PM

    ज्वलंत चिंता । आभार सहित...

    Bharat Bhushan said... August 12, 2011 at 9:23 PM

    मैं तो शुभकामनाएँ दे रहा हूँ कि यह प्रजाति पैदा हो जाए. परंतु दुनिया उसका करेगी क्या?

    Sunil Kumar said... August 12, 2011 at 10:00 PM

    पूर्ण रूप से विलुप्त नहीं हो पायेगी .......

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said... August 12, 2011 at 10:26 PM

    जब तक "मासूम" जैसे लोग इस धरती पर है तब तक इंसानियत जिन्दा रहेगी!
    सहायता के लिए हम भी तो हैं आपके साथ!

    Khushdeep Sehgal said... August 13, 2011 at 11:30 PM

    सही कहा मासूम भाई,
    ईमानदारी भी डायनासॉर की तरह है...इतने साल पहले विलुप्त हो गए लेकिन याद अब भी किए जाते हैं...

    जय हिंद...

    POOJA... said... August 19, 2011 at 6:56 PM

    sab kuchh gayab ho jaye tabhi theek hai...
    kuchh bachao to dikkat aur na bachao to dikkat...
    sab bekaar hai...

    Item Reviewed: इंसानों कि यह प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पे है Rating: 5 Reviewed By: S.M.Masoom
    Scroll to Top