हिंदी वेबसाइट और ब्लॉग के साथ गूगल ऐडसेंस सहयोग नहीं करता. यदि आप से कोई कहे की आप हिंदी ब्लॉग पे गूगल ऐडसेंस से कम सकते हैं तो अपने समय को बर्बाद उसका यकीन कर के न करे.
हाँ आप के लिए एक अवसर है और वो है गूगल सर्च जो की आप अपने ऐडसेंस अकाउंट पे बना सकते हैं उसको अपने हिंदी ब्लॉग पे लगा के अवश्य कुछ पैसे बनाये जा सकते हैं.
आप भी कोशिश करें. सबसे पहले अपने जी मेल के ही आई डी से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं और उसमें सर्च का कोड अपने ब्लॉग पे लगायें.
इस सर्च इंजन पे आप हिंदी मैं भी लिख सकते हैं. आप को यदि उदाहरण देखना है तो
इसी पोस्ट के ऊपर जो गूगल सर्च लगा है उसमें हिंदी मैं कुछ भी लिख के तलाशें आप को नतीजा मिलेगा. हिंदी मैं तलाशने के लिए "अ " पे क्लीक कर के टाइप करें.
यदि किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो मुझ से संपर्क करें.
12 comments:
मासूम भाई की यही सबसे अच्छी बात है कि कभी किसी को बहकावे में नहीं रखते...एक राज़ की बात बताऊं कि मासूम भाई की दी टिप्स से मुझे भी ब्लॉगिंग से कमाई होने लगी है...चाहे नाम मात्र की सही...
जय हिंद...
मासूम जी, जब गूगल ने एडसेंस ने हिन्दी ब्लॉग के लिए एडसेंस बंद कर रखा है, तब यह कैसे संभव है।
कृपया इसे विस्तार से समझाएं।
------
ब्लॉगसमीक्षा की 27वीं कड़ी!
क्या भारतीयों तक पहुँचेगी यह नई चेतना ?
maasum bhaai ko slaam bas yahi to alag si baat hai hmaare masum bhai me jo sabhi ko pegaam or aman kaa pegaam dete hain .akhtar khan akela kota rajsthan
जाकिर भाई गूगल ऐडसेंस अपने विज्ञापन हिंदी वेबसाइट पे नहीं देता है लेकिन सर्च कि सुविधा मजूद है और इस को आप ऊपर दी सर्च मैं हिंदी मैं टाइप कर के देख सकते हैं.
यदि और जानना हो तो अवश्य बताएं.
गूगल हिंदी वेबसाइट पे अपने विज्ञापन नहीं देता और यदि कभी कभी देता भी है तो वो १ या दो और वो भी कभी कभी .ऊपर दी सर्च के जो नतीजे आप को हिंदी मैं मिलेंगे और उसी से कमाई भी संभव है. How this search engine works see here.
masum ji aak bat batau keya
aap ne jo jankari di hai vah bahut hi sundar jankari de hai
muje bhi kise ne kaha ki google add karathi hai use pase aathi hai
keya yah baat sacha nahi aab may jani
aap ka sukariya
magar aap ne jo last pe likhi hai
muje puri samj may nahi aaya
kripakarke bakaeye ga toi bahatar hoga
vidya
vidhya जी गूगल ऐडसेंस से पैसे अच्छे आते हैं यदि आप कि वेबसाइट अंग्रेजी मैं हो. हिंदी वेबसाइट से पैसे बहुत ही कम आते हैं.कई बार तो एक डोल्लर के लिए एक महीना इंतज़ार करना पड सकता है. फिर भी कोशिश करने मैं कोई हर्ज नहीं. बस एक बार कोड लगा दिया तो सब ठीक. समय कि बर्बादी नहीं है. लेकिन यह काम स्वम के गूगल ई डी से ही करें.
ओह, तो यदि आपके ब्लॉग पर लगे सर्चबार से लोग सर्च करेंगे, तो आपको पैसा मिलेगा। पर इसमें तो बहुत कम संभावना दिखाई पडती है।
खैर, कुछ न कुछ तो मिल ही जाएगा।
------
ब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
जाकिर भाई सम्भावना बहुत है यदि मिलजुल के काम किया जाए. जैसे मिलजुल के कुछ ब्लोगर टिप्पणी कहाँ देना और कहाँ नहीं देना पे विचार विमर्श किया करते हैं. टिप्पणी मैं तो समय भी जाता है और ईमान भी लेकिन यहाँ पैसा भी आएगा और प्रेम भी बढेगा.
मैं कोशिश कर चुका हूं मासूम साहब, कोंटैक्ट नंबर के कॉलम में अपने मोबाईल नंबर डाल रहा हूं तो 011- जैसे फार्मेट में मांगा जा रहा है. 0 या 91- स्वीकृत नहीं हो रहा है. मेरे पास कोई बेसिक नंबर नहीं है. यह समस्या हिंदी ही नहीं अंग्रेजी के ब्लॉग में भी आ रही है. अपने रजिस्टर्ड डोमेन में भी और ब्लौगर के फ्री ब्लौग में भी. निदान बताने की कृपा करें.
devendra गौतम @ भाई ब्लॉग बनाने में तो ब्लॉगर आप का फ़ोन नम्बर नहीं मांगता ? हाँ यदि गूगल एडसेंस पे मांग रहा है तो देना होगा. मित्र का सहयोग लें.
devendra gautam ji aap apna 10 anko ka mobile no. dalde na
Hindi blog me bhi Ad sense me ad dikhai deti he.
http://farooqshaikh.blogspot.in/
Farooq Shaikh
Post a Comment