Home > Untagged जापान में जबर्दस्त भूकंप जापान में जबर्दस्त भूकंप पूर्वोत्तर जापान में 8.9 की तीव्रता वाले जबर्दस्तभूकंप के बाद सूनामी के चलते काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले 1 15 सालों में जापान में यहसबसे शक्तिशाली भूकंप है। Friday, March 11, 2011
3 comments:
मैं यू-ट्यूब पर यह न्यूज देख ही रहा था कि आपकी पोस्ट भी आ गयी
बेहद खौफनाक सुनामी और भूकम्प है ये ।
जन-धन का भारी नुकसान बहुत दर्दनाक है. हम सबकी संवेदना वहाँ के प्रभावित परिवारों के साथ है.
Post a Comment